Thursday, January 22, 2026

Sensation In Gujarat : सांसद शक्तिसिंह के भतीजे ने पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को भी गोली मारी

Must Read

गुजरात से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल के भतीजे यशराज सिंह गोहिल ने पत्नी की गले में गोली लगने से हुई मौत के बाद आत्महत्या कर ली। यशराज की शादी दो महीने पहले ही हुई थी।

पुलिस के मुताबिक यशराज ने बुधवार रात 11:45 बजे 108 पर कॉल करके एंबुलेंस को बुलाया था। कॉल में यशराज ने पत्नी राजेश्वरी के घायल होने की बात कही थी।

मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने राजेश्वरी को मृत घोषित कर दिया। इससे पहले यशराज ने एंबुलेंस टीम को बताया कि उससे लायसेंसी पिस्टल से गलती से गोली चल गई थी, जो सीधे पत्नी के गले में जा लगी।

यशराज ने खुद को गोली मार ली

मेडिकल टीम जब राजेश्वरी का शव एंबुलेंस में रखने के लिए बाहर गई, तभी यशराज ने कमरे में जाकर खुद को गोली मार ली। यशराज की भी मौके पर मौत हो गई थी।

यशराज सिंह गुजरात समुद्री बोर्ड में अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। उन्हें हाल ही में क्लास 2 से क्लास 1 अधिकारी के रूप में प्रमोट किया गया था।

    Latest News

    Excise SI Recruitment : फिजिकल टेस्ट से पहले ही सरकार ने खींची हैंडब्रेक

    Excise SI Recruitment रायपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए साल 2026 की...

    More Articles Like This