जगदलपुर, 22 जनवरी 2026/ जिले के बकावंड ब्लॉक स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करीतगांव में बुधवार 21 जनवरी को ऊर्जा और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला। यहाँ विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में ‘युवा दौड़’ का गरिमामय आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के राष्ट्रीय सेवा योजना कैडेटों का अनुशासन और समर्पण रहा। दौड़ के शुभारंभ से पूर्व सभी कैडेटों ने युवाओं के शाश्वत प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर ध्यान केंद्रित कर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात पूर्ण अनुशासन के साथ उन्होंने दौड़ प्रारंभ की और उसे सफलतापूर्वक पूर्ण किया। स्वस्फूर्त होकर दौड़े इन युवाओं ने न केवल अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया, बल्कि स्वामी जी के आदर्शों को भी अपने आचरण में उतारा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार की सक्रिय भूमिका रही। संस्था की प्राचार्य श्रीमती मोनिता पानिग्राही और व्याख्याता श्री लुप्तेश्वर आचार्य ने उपस्थित रहकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी श्री राहुल सिंह ठाकुर के कुशल नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री वाणी हुमने और श्री लोकेश निषाद ने भी अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता दी। समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना कैडेटों की उपस्थिति ने इस युवा दौड़ को एक यादगार आयोजन बना दिया।
Must Read
