Thursday, January 22, 2026

Anti Naxal Campaign : सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों-नक्सलियों की भीषण मुठभेड़, कई नक्सली ढेर; भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

Must Read

चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के दुर्गम सारंडा जंगल क्षेत्र में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है, हालांकि मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे विशेष नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और रुक-रुक कर गोलियों की आवाजें सुनाई दे रही हैं।

मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने हथियार, विस्फोटक सामग्री और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए जाने की भी सूचना है। इलाके को पूरी तरह घेराबंदी कर लिया गया है और अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।

कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि अभियान अभी जारी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।

गौरतलब है कि सारंडा जंगल क्षेत्र लंबे समय से नक्सली गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जा रहा है। इस मुठभेड़ को सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।

    Latest News

    Negligence In Welcoming leaders : नेताओं के स्वागत में छात्रों को खड़ा कराना पड़ा भारी, हेड मास्टर सस्पेंड; शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई

    सूरजपुर। जिले की पूर्व माध्यमिक शाला गणेशपुर में विद्यार्थियों से नेताओं का स्वागत कराए जाने के मामले में शिक्षा...

    More Articles Like This