Border 2 , मुंबई। बॉलीवुड में एक बार फिर देशभक्ति फिल्मों का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है और इसकी सबसे बड़ी मिसाल बनकर सामने आई है सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’। फिल्म अभी सिनेमाघरों में रिलीज भी नहीं हुई है, लेकिन उससे पहले ही इसकी कमाई ने इंडस्ट्री को चौंका दिया है। ट्रेड बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले ही करोड़ों रुपये का बिजनेस कर लिया है, जिससे इसे साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में गिना जाने लगा है।
Air Force Plane Crash : प्रयागराज में एयरफोर्स का ट्रेनिंग प्लेन क्रैश, तालाब में गिरने से अफरा-तफरी
एडवांस बुकिंग में जबरदस्त उछाल
सूत्रों के अनुसार, बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग देशभर के मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में जबरदस्त रही है। खासतौर पर उत्तर भारत, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। कई जगहों पर पहले दिन के शो लगभग हाउसफुल होने की खबरें हैं।
सनी देओल का स्टार पावर फिर असरदार
‘गदर 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर देशभक्ति के रंग में नजर आ रहे हैं। बॉर्डर जैसी आइकॉनिक फिल्म का सीक्वल होने की वजह से बॉर्डर 2 को लेकर दर्शकों की उम्मीदें पहले से ही काफी ज्यादा थीं। सनी देओल का दमदार अंदाज, देश के लिए जज्बा और संवादों की गूंज ने फिल्म को रिलीज से पहले ही सुपरहिट बना दिया है।
प्री-रिलीज बिजनेस ने बढ़ाया मेकर्स का भरोसा
फिल्म के सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स और म्यूजिक राइट्स पहले ही भारी-भरकम रकम में बिक चुके हैं। यही वजह है कि मेकर्स को रिलीज से पहले ही बड़ी आर्थिक राहत मिल चुकी है। ट्रेड एक्सपर्ट्स मानते हैं कि फिल्म ने प्री-रिलीज डील्स और एडवांस बुकिंग के जरिए करोड़ों रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
