Thursday, July 31, 2025

पीएम मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को दी बड़ी जिम्मेदारी, इस मॉनिटरिंग ग्रुप का बनाया अध्यक्ष, जानें इसके क्या होंगे काम- Shivraj Singh Chouhan

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कद और अधिक बढ़ गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी   ने शिवराज सिंह चौहान को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मोदी ने शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक मॉनिटरिंग ग्रुप का गठन किया है, जो योजनाओं तथा केंद्रीय बजट और परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेगा।

हासांकि सरकार ने अभी तक इस मॉनिटरिंग ग्रुप को लेकर कोई भी अधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन प्रधानमंत्री पोर्टल पर मौजूद हर योजनाओं पर शिवराज सिंह चौहान नजर रखेंगे। इस दौरान सचिव शिवराज सिंह चौहान को उन परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी देंगे, जो पिछड़ रही हैं। इसके अलावा उन्हें बेहतर करने के लिए और क्या किया जा सकता है।

इंग्लिश न्यूज पेपर Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में उनके नेतृत्व में पहली एनडीए सरकार बनने के बाद से ही घोषित परियोजनाओं की निगरानी की जिम्मेदारी शिवराज सिंह चौहान को दी है।

इस मॉनिटरिंग ग्रुप की पहली बैठक 18 अक्टूबर को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में हुई थी, जिसमें रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सहित भारत सरकार के सभी सचिव हाइब्रिड मोड में बैठक में शामिल हुए थे। शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में निगरानी समूह की हर महीने साउथ ब्लॉक स्थित पीएमओ में बैठक होगी।

इसमें सभी सरकारी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी और उसके क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। जो अधिकारी प्रधानमंत्री द्वारा घोषित विभिन्न योजनाओं के लिए नोडल अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे, उन्हें भी बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है।

बता दें कि कई योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी हो रही है। इसे लेकर खुद प्रधानमंत्री मोदी कई बार चिंता जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि PM मोदी ने एक मॉनिटरिंग ग्रुप बनाया है, जिसके अध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान हैं। शिवराज सिंह चौहान को एक कुशल प्रशासक के रूप में देखा जाता है।

 

Latest News

ITR-3 भरने वालों के लिए बड़ी राहत: आयकर विभाग ने ऑनलाइन फाइलिंग की सुविधा की शुरू, ₹12 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा...

नई दिल्ली, 30 जुलाई 2025 अगर आप व्यापार, पेशा, एफएंडओ ट्रेडिंग, अनलिस्टेड शेयर्स या अन्य स्रोतों से आय अर्जित...

More Articles Like This