Wednesday, January 21, 2026

Covid Insurance Claim Verdict : कोविड मौत पर उपभोक्ता आयोग का बड़ा फैसला, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस को 1 करोड़ से अधिक भुगतान का आदेश

Must Read

Covid Insurance Claim Verdict : बिलासपुर के उपभोक्ता आयोग ने एक अहम फैसले में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को बीमाधारक के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की बीमा राशि 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आयोग ने मानसिक पीड़ा और वाद व्यय के रूप में 2 लाख रुपये अलग से देने का भी आदेश दिया है। यह फैसला आयोग के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंघल, सदस्य पूर्णिमा सिंह और आलोक कुमार पाण्डेय की पीठ ने सुनवाई के बाद सुनाया।

आबकारी वृत्त सक्ती की अवैध महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

मामले में बिलासपुर निवासी कौशल प्रसाद कौशिक ने अपनी पत्नी शैल कौशिक के नाम पर मैक्स लाइफ से प्लैटिनम वेल्थ प्लान लिया था। बीमा से पूर्व कंपनी द्वारा कराई गई मेडिकल जांच में महिला स्वस्थ पाई गई थीं। सितंबर 2020 में शैल कौशिक कोविड-19 से संक्रमित हुईं और इलाज के दौरान 11 अक्टूबर 2020 को उनका निधन हो गया। बीमा कंपनी ने पहले से गंभीर बीमारी का हवाला देकर क्लेम खारिज कर दिया था, जिसे आयोग ने अनुचित मानते हुए मुआवजा देने का आदेश दिया।

NH-30 पर सड़क हादसा, भालू की मौत

जगदलपुर में रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-30) पर पुराने टोल प्लाजा के पास मेटावाड़ा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। तेज रफ्तार अज्ञात मारुति वाहन ने एक भालू को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद वन विभाग को सूचना दी गई।

‘परीक्षा पे चर्चा’ में छत्तीसगढ़ का रिकॉर्ड पंजीयन

रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। परीक्षा पे चर्चा के नौवें संस्करण में इस वर्ष भी विद्यार्थियों, पालकों और शिक्षकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पंजीयन की अंतिम तिथि 11 जनवरी तक छत्तीसगढ़ से कुल 29.29 लाख प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया। यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 7.16 लाख अधिक है, जो कार्यक्रम की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है। केंद्र की समिति द्वारा महासमुंद जिले के स्वामी आत्मानंद विद्यालय, नयापारा की गणित संकाय की कक्षा 12वीं की छात्रा कु. सृष्टि साहू का चयन किया गया है. कु. सृष्टि साहू, पिता नरेन्द्र कुमार साहू और माता दिनेश्वरी साहू को 21 जनवरी 2026 को दिल्ली में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया

    Latest News

    CG Breaking News : चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर फिलहाल ब्रेक, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

    CG Breaking News , नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़े मामलों में सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी...

    More Articles Like This