Wednesday, January 21, 2026

कोरबा में हैवानियत की हद’ सीतामढ़ी में बेजुबान कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या, विरोध करने वालों को दी मारपीट की धमकी

Must Read

कोरबा। कोरबा शहर के प्रवेश द्वार सीतामढ़ी इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां कुछ लोगों ने एक स्वान (कुत्ते) को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल बन गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब आसपास मौजूद लोगों ने इस अमानवीय कृत्य का विरोध किया तो आरोपियों ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि मारपीट करने की धमकी भी दी। धमकियों के चलते कई लोग डर के कारण चुप रहने को मजबूर हो गए।

स्थानीय नागरिकों और पशु प्रेमियों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि शहर के मुख्य प्रवेश द्वार पर इस तरह की घटना कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

मामले की जानकारी संबंधित थाने को दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

    Latest News

    CG Breaking News : मृतक के परिजनों से FIR के बदले रिश्वत मांगने वाला प्रधान आरक्षक सस्पेंड

    दुर्ग। जिले में पुलिस महकमे की छवि को धूमिल करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। सड़क दुर्घटना...

    More Articles Like This