सूरजपुर। दिनांक 22.12.2025 को केतका रोड़ निवासी अवधेश गोयल ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुबह करीब 6 बजे स्थानीय गायत्री मंदिर के पुजारी फोन कर बताए कि दिनांक 21.12.2025 को रात्रि में मंदिर के पीछे का दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर दान पेटी का ताला तोड़ दान का रकम करीब 5 हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 679/25 धारा धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
थाना सूरजपुर पुलिस ने विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही रोहित अगरिया पिता राजू अगरिया निवासी जेलपारा सूरजपुर को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि पैसे की जरूरत पर मंदिर व दान पेटी का ताला तोड़कर रकम चोरी करना बताया जिसके निशानदेही पर चोरी के रकम में से 400 रूपये नगदी जप्त किया गया है शेष रकम खाने-पीने में खर्च कर दिया। मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र साहू, एसआई अश्वनी पाण्डेय, प्रधान आरक्षक शिवकुमार, आरक्षक संतूराम यादव व सोनू सिंह साडिल्य सक्रिय रहे।
