कोरबा। कोरबा जिले के मड़वारानी पहाड़ पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चढ़ाई के दौरान एक चलती ऑटो में अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में आग की लपटें उठने लगीं, जिससे ऑटो में सवार यात्रियों में घबराहट फैल गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी यात्रियों ने तुरंत चलती ऑटो से कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों के मुताबिक आग इतनी तेजी से फैली कि वाहन कुछ ही देर में आग की चपेट में आ गया।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी गई। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। घटना से कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
