नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी में ‘नबीन युग’ की औपचारिक शुरुआत के दौरान एक भावुक और खुशनुमा पल देखने को मिला, जब नितिन नबीन की बेटी के क्यूट नखरे देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुस्कुरा उठे। लड्डू को लेकर मान-मनौव्वल का यह दृश्य कार्यक्रम में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए खास आकर्षण का केंद्र बन गया।
सोमवार को चुनाव प्रक्रिया की सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद के. लक्ष्मण ने नितिन नबीन को निर्विरोध रूप से भारतीय जनता पार्टी का 12वां राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया। इसके बाद नितिन नबीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पदभार संभाला।
कार्यक्रम के दौरान जब नितिन नबीन अपने परिवार के साथ मंच पर मौजूद थे, तब उनकी बेटी का मासूम अंदाज सबका ध्यान खींच ले गया। लड्डू के लिए किए जा रहे उसके नखरों को देखकर प्रधानमंत्री मोदी खुद को हंसने से रोक नहीं पाए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
राजनीतिक गंभीरता से भरे इस बड़े मौके पर यह मानवीय और पारिवारिक क्षण कार्यक्रम को और यादगार बना गया। नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के साथ ही पार्टी में नई ऊर्जा और युवा नेतृत्व की उम्मीदें भी जुड़ गई हैं।
