Wednesday, January 21, 2026

चैतमा पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा, चार आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Must Read

कोरबा। चैतमा स्थित श्री साईं फ्यूल्स पेट्रोल पंप में हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 15-16 जनवरी 2026 की दरम्यानी रात की है, जब चार युवकों ने पेट्रोल पंप पर मारपीट कर चाकू दिखाकर 8 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया था।

प्रार्थी राजकुमार कश्यप की शिकायत पर थाना पाली में अपराध क्रमांक 25/2026 धारा 309(6), 309(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा श्री नीतिश ठाकुर और एसडीओपी कटघोरा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की गई।

विवेचना के दौरान चौकी चैतमा, थाना पाली पुलिस ने आरोपी समीर नागेश निवासी पाली को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है।

वहीं प्रकरण में शामिल तीन अन्य आरोपी—वेदप्रकाश उर्फ नीलेश वैष्णव, अभिषेक प्रजापति उर्फ मांडा और कपिल पटेल, सभी निवासी पाली—को रतनपुर पुलिस ने थाना रतनपुर के अपराध क्रमांक 33/2026 धारा 309(4), 3(5) बीएनएस के तहत दिनांक 18 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया है। इन्हें अभिरक्षा में लिए जाने की न्यायालयीन प्रक्रिया पूर्ण कर पृथक से गिरफ्तारी की जाएगी।

पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ कर अन्य तथ्यों की भी पड़ताल की जा रही है।

    Latest News

    Iran Indian Students : ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का दूसरा बैच सुरक्षित भारत लौटा

     Iran Indian Students : ईरान में जारी हिंसक हालात के बीच वहां फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी का...

    More Articles Like This