महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए टीम ने 4 करोड़ 75 लाख रुपए कीमत का गांजा जब्त किया है। यह गांजा ओडिशा से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था।
यह मामला कोमाखान थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, महाराष्ट्र पासिंग ट्रक में गांजा लोड कर जालना (महाराष्ट्र) ले जाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें बोरियों के बीच छिपाकर रखा गया 950 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
इस कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी महाराष्ट्र के जालना जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
गौरतलब है कि महासमुंद जिले में 12 दिनों के भीतर यह दूसरी बड़ी गांजा खेप पकड़ी गई है, जिससे साफ है कि यह इलाका नशा तस्करों के लिए एक प्रमुख ट्रांजिट रूट बना हुआ है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
