DSP Kalpana Verma : रायपुर। रायपुर के होटल कारोबारी दीपक टंडन और दंतेवाड़ा में पदस्थ डीएसपी कल्पना वर्मा से जुड़े विवाद की जांच रिपोर्ट छत्तीसगढ़ गृह विभाग को भेज दी गई है। करीब 30 दिन चली जांच के बाद एएसपी कीर्तन राठौर के नेतृत्व में गठित टीम ने लगभग 1400 पन्नों की रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी, जिसे आगे कार्रवाई के लिए गृह विभाग को प्रेषित किया गया है।
जांच रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डीएसपी कल्पना वर्मा ने कारोबारी से न केवल बड़ी रकम और महंगे गिफ्ट लिए, बल्कि वॉट्सऐप चैट के माध्यम से पुलिस विभाग से जुड़ी संवेदनशील और खुफिया जानकारियां भी साझा कीं। रिपोर्ट के अनुसार, इन चैट्स में तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनसे जुड़ी जानकारियों के लीक होने के संकेत मिले हैं।
खुफिया सूचनाएं साझा करने का आरोप
रिपोर्ट में महिला डीएसपी और कारोबारी के बीच हुई वॉट्सऐप चैट का उल्लेख है, जिसमें नक्सल गतिविधियों, सुरक्षा बलों की तैनाती और ऑपरेशन से जुड़े इनपुट साझा किए जाने का दावा किया गया है। सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की गोपनीय जानकारी का लीक होना राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। इसी कारण इस पहलू पर उच्च स्तर पर रिपोर्ट तलब की गई थी, जिसे गोपनीय रखा गया है।
कारोबारी ने लगाए गंभीर आरोप
होटल कारोबारी दीपक टंडन ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2021 से महिला डीएसपी ने कथित तौर पर ‘लव ट्रैप’ के जरिए उससे करीब 2.5 करोड़ रुपये की वसूली की। आरोपों में करीब 2 करोड़ रुपये नकद, एक लग्जरी कार, 12 लाख रुपये की डायमंड रिंग, 5 लाख रुपये के सोने के गहने और अन्य महंगे गिफ्ट शामिल बताए गए हैं। कारोबारी का कहना है कि शिकायत के बावजूद कार और गहने अभी तक वापस नहीं किए गए हैं।
होटल खोलने के नाम पर रकम लेने का दावा
जांच में यह भी सामने आया है कि महिला डीएसपी ने अपने भाई के नाम पर होटल खोलने के बहाने कारोबारी से पैसे लिए। इस पहलू पर अलग से जांच की मांग की जा रही है। रिपोर्ट में वित्तीय लेन-देन, बैंक ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेजों की भी विस्तार से जांच की गई है।
वहीं, कारोबारी के आरोपों के बाद डीएसपी के परिजनों की ओर से भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसकी जांच भी इस रिपोर्ट में शामिल है। अब गृह विभाग से निर्देश मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
