Wednesday, January 21, 2026

कटघोरा थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप, गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, एसपी ने किया निलंबित

Must Read

कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां थाने में पदस्थ एक सब-इंस्पेक्टर पर महिला से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पीड़ित महिला ने पुलिस अधिकारियों को लिखित शिकायत सौंपते हुए आरोप लगाया कि कटघोरा थाने में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर एस.के. कोसरिया ने उसके साथ अशोभनीय व्यवहार किया और छेड़छाड़ की। शिकायत मिलते ही कटघोरा पुलिस ने बिना देरी किए आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का अपराध पंजीबद्ध किया।

मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने आरोपी सब-इंस्पेक्टर एस.के. कोसरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस संबंध में थाना प्रभारी कटघोरा धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर विधिवत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच निष्पक्षता के साथ की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

इस घटना के बाद पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं आमजन में भी इस मामले को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है।

    Latest News

    एयरफोर्स-1 में तकनीकी खराबी, दावोस जाते समय ट्रंप की उड़ान बीच से लौटी

    वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्विट्ज़रलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में भाग लेने...

    More Articles Like This