Monday, September 1, 2025

शासकीय खाद्य दुकानों में चना नहीं, उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है चना और सही जानकारी…

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा :- राज्य में पीडीएस को लेकर कई भ्रष्टाचार के मामले सामने आ चुके हैं पीडीएस का भ्रष्टाचार से पूराना नाता रहा है भ्रष्टाचार करने का आरोप पीडीएस दुकान संचालकों से लेकर मंत्रालय तक के जिम्मेदार अधिकारियों तक लग चुकी है!

कोरबा जिले में शासकीय खाद्य दुकानों में राशनकार्ड धारियों के लिए चावल, शक्कर,नमक और चना का वितरण किया जाता है जिसमें दुकान संचालकों को नान गोदाम से किस्तों में सामानों की आपूर्ति की जाती है कोरबा जिला पांचवीं अनुसूची में शामिल होने से यहाँ राशन कार्ड धारियों को पौष्टिक चना का वितरण किया जाता है लेकिन इस माह नान के द्वारा दुकान संचालकों को चना की आपूर्ति नहीं की गई जिसके कारण जिले के सभी राशन कार्ड धारियों को चना नहीं मिल सका है!

Aaj Ka Rashifal 24 November 2024: आज सूर्य के समान चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, अचानक मिलेगा धन का अपार लाभ, पढ़ें रविवार का राशिफल
दुकान संचालकों की माने तो मंत्रालय से चना भंडारण आपूर्ति के लिए टेंडर नहीं हुआ है जिसके कारण चना की आपूर्ति नहीं हुई हैl
नान गोदाम में चना नहीं होने के कारण जिला में संचालित पीडीएस दुकानों में पर्याप्त मात्रा चना की आपूर्ति नहीं हो पा रही है उपभोक्ता चना के लिए कई बार दुकानों के चक्कर काटने को मजबूर है कभी कभी तो उपभोक्ताओं को उनके कोटे का चना मिल भी नहीं पाता है और उनके राशन कार्ड में एंट्री भी कर दिया जाता है जिला में चना के लिए यह अनिश्चित बनी हुई है की उपभोक्ताओं को कब तक चना मील पाती है?सैकड़ों उपभोक्ता प्रतिदिन चना के लिए खाद्य दुकानों का चक्कर लगा रहे हैं और चना के बारे में दुकान संचालकों से पूछताछ के दौरान वाद विवाद बहसबाजी देखने को भी मील रही है संचालकों के पास यह जानकारी नहीं है की कब तक उन्हें अपने कोटे का चना मिल पायेगा यह स्थिति प्रायः जिला के सभी पीडीएस दुकानों में बनी हुई है!

जिम्मेदार अधिकारियों की अपनी कार्य के प्रति गैर जिम्मेदाराना के कारण जिला के लाखों उपभोक्ताओं को उठाना पड़ है चना भंडारण आपूर्ति का टेंडर समय रहते कर लिए होते तो यूहीं उपभोक्ताओं को चना के लिए बार बार दुकानों का चक्कर काटने को मजबूर होना नहीं पड़ता!

 

Latest News

More Articles Like This