खरगोन (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक बार फिर लुटेरी दुल्हन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी के सपने संजोए एक युवक के साथ ऐसा धोखा हुआ कि सात फेरे के महज दो दिन बाद ही दुल्हन पूजा फरार हो गई। पीड़ित दूल्हे और उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि पूजा और उसके परिजन एक संगठित लुटेरी गैंग का हिस्सा हैं, जो कुंवारे युवकों को शादी के नाम पर ठगते हैं।
परिजनों के अनुसार, शादी पूरी रीति-रिवाज से कराई गई थी। इसके बाद दुल्हन ससुराल आई, लेकिन दो दिन बाद ही घर से नकदी, जेवर और अन्य कीमती सामान लेकर गायब हो गई। जब परिवार ने खोजबीन की तो पता चला कि पूजा पहले भी दो शादियां कर चुकी है और हर बार इसी तरह फरार हो चुकी है।
दूल्हे के परिजनों का कहना है कि यह गिरोह गरीब और मध्यम वर्ग के युवकों को निशाना बनाता है, जिन्हें शादी के लिए लड़की नहीं मिल पाती। आरोपी पहले भरोसा जीतते हैं, फिर शादी कराकर दहेज और जेवर समेटकर फरार हो जाते हैं।
मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कथित लुटेरी दुल्हन पूजा व उसके साथियों की तलाश की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और युवकों को शादी के नाम पर होने वाली ठगी से सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।
