Wednesday, January 21, 2026

CG BREAKING : राज्यपाल डेका ने नवनियुक्त मुख्य और राज्य सूचना आयुक्तों को दिलाई शपथ

Must Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में सूचना आयोग में नए नेतृत्व के आगमन के साथ आज एक महत्वपूर्ण अवसर रहा। राज्यपाल रमेन डेका ने नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त अमिताभ जैन और राज्य सूचना आयुक्त उमेश कुमार अग्रवाल व शिरीष चंद्र मिश्रा को पद एवं गोपनीय शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में प्रक्रिया का संचालन मुख्य सचिव विकास शील ने किया। इस अवसर पर राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और सूचना आयोग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सूचना आयोग में नवनियुक्त आयुक्तों के पदभार संभालने के बाद आम जनता और सरकारी संस्थाओं को सूचना के अधिकार (RTI) से जुड़े मामलों में और अधिक पारदर्शिता और त्वरित निर्णय की उम्मीद है।

राज्यपाल डेका ने अपने संबोधन में नए आयुक्तों को निष्पक्षता, ईमानदारी और जनता की सेवा के लिए तत्परता का संदेश देते हुए शुभकामनाएँ दीं। इस शपथ ग्रहण से छत्तीसगढ़ में सूचना प्रणाली को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

    Latest News

    CG Breaking News : मृतक के परिजनों से FIR के बदले रिश्वत मांगने वाला प्रधान आरक्षक सस्पेंड

    दुर्ग। जिले में पुलिस महकमे की छवि को धूमिल करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। सड़क दुर्घटना...

    More Articles Like This