Wednesday, January 21, 2026

CG NEWS : रायपुर में महिला अफसर का मोबाइल चोरी, UPI के जरिए खाते से 2.26 लाख रुपये पार

Must Read

रायपुर। राजधानी रायपुर में मोबाइल चोरी के बाद डिजिटल ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। आजाद चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत समता कॉलोनी निवासी एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. निधि ग्वालरे का मोबाइल अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर लिया गया। इसके बाद आरोपी ने उसी मोबाइल का दुरुपयोग करते हुए UPI के माध्यम से उनके बैंक खाते से 2 लाख 26 हजार 562 रुपये निकाल लिए।

पीड़िता को मोबाइल चोरी की जानकारी कुछ समय बाद लगी, जब उनके बैंक खाते से लगातार पैसे निकलने के मैसेज आने लगे। खाते की जांच करने पर ठगी का खुलासा हुआ। डॉ. ग्वालरे ने तत्काल आजाद चौक थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन, यूपीआई ट्रांजैक्शन डिटेल और मोबाइल की तकनीकी जानकारी खंगाली जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने मोबाइल में पहले से सेव यूपीआई एप का फायदा उठाया।

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि मोबाइल चोरी होने की स्थिति में तुरंत सिम ब्लॉक कराएं, बैंक को सूचना दें और यूपीआई एप को निष्क्रिय करें, ताकि इस तरह की डिजिटल ठगी से बचा जा सके।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This