Wednesday, January 21, 2026

orchestra Dance Video Viral : ऑर्केस्ट्रा में अश्लील डांस का वीडियो वायरल, BJP नेता पर फ्लाइंग किस देने का आरोप; सियासी घमासान तेज

Must Read

गरियाबंद।’ छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से जुड़ा ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में BJP नेता निर्भय सिंह ठाकुर कथित तौर पर मंच पर डांस कर रही एक महिला कलाकार को फ्लाइंग किस देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में वे अपने साथ बैठे लोगों की ओर देखकर हंसते हुए भी दिखाई देते हैं।

वायरल वीडियो में ऑर्केस्ट्रा मंच पर एक डांसर अश्लील इशारों और कपड़ों को उतारने जैसे डांस स्टेप्स करती दिख रही है। दावा किया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान मौजूद कुछ जनप्रतिनिधि और दर्शक इस डांस का आनंद लेते नजर आए। वीडियो सामने आने के बाद पूरे मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है।

मंत्री बोले – “डांस भी कला है”

इस पूरे विवाद पर एक मंत्री की प्रतिक्रिया भी सामने आई है, जिन्होंने डांस को “कला” बताते हुए कहा कि हर चीज को अश्लीलता के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। मंत्री के इस बयान के बाद विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला है।

भूपेश बघेल का पलटवार

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“सरकार और BJP नेताओं को कला और अश्लीलता में फर्क ही नजर नहीं आता। सार्वजनिक मंचों पर इस तरह के कार्यक्रम समाज को क्या संदेश दे रहे हैं?”

सोशल मीडिया पर नाराजगी

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स कार्यक्रम की अनुमति, प्रशासन की भूमिका और जनप्रतिनिधियों के आचरण पर सवाल उठा रहे हैं। कई लोगों ने कार्रवाई की मांग भी की है।

फिलहाल इस वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मामले ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। प्रशासन और पार्टी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक जांच या कार्रवाई की घोषणा नहीं की गई है।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This