कोरबा, 18 जनवरी: जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार स्थित लिटिल स्टेप स्कूल के पास एक ऑटो गैरेज में शनिवार को अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती कार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।
सूचना के अनुसार, एक युवक लाल रंग की कार लेकर गैरेज पहुंचा। जैसे ही उसने गाड़ी रोकी और बाहर निकला, उसने मिस्त्री को आवाज लगाई। मिस्त्री के मौके पर पहुंचते ही कार में अचानक आग की लपटें उठने लगी, जो देखते ही देखते बढ़ गईं।
तत्काल मिस्त्री ने पानी डालकर और केबल वायर काटकर आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मिस्त्री की तुरंत कार्रवाई से बड़ा नुकसान टल गया।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी आग सुरक्षा और वाहन निरीक्षण के प्रति लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दे रहे हैं।
