तिरुवनंतपुरम: केरल के विश्वप्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर से जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोने की नकली परत और अडिया सिष्टम घी विवाद के बाद अब एक नया मामला सामने आया है, जिसने अय्यप्पा स्वामी के भक्तों की नाराजगी और बढ़ा दी है। इस बार आरोप मंदिर में होने वाली कीमती ‘पाडी पूजा’ को लेकर लगे हैं।
विजिलेंस एंड एंटी-करप्शन ब्यूरो (VACB) की इंटेलिजेंस विंग ने पाडी पूजा के आयोजन में भ्रष्टाचार और गंभीर अनियमितताओं की आशंका जताई है। विजिलेंस ने इस मामले में तत्काल जांच और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सूत्रों के अनुसार, पाडी पूजा के नाम पर भक्तों से भारी राशि ली जाती है, लेकिन पूजा की प्रक्रिया, सामग्री की खरीद और खर्च को लेकर पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है। रिपोर्ट में वित्तीय गड़बड़ी और नियमों के उल्लंघन की चेतावनी दी गई है।
लगातार सामने आ रहे इन मामलों से न सिर्फ त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि लाखों श्रद्धालुओं की आस्था भी आहत हो रही है।
भक्त संगठनों ने इस पूरे मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा है कि सबरीमाला जैसे पवित्र तीर्थस्थल पर किसी भी तरह का भ्रष्टाचार अक्षम्य है।
