काजीरंगा/असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम दौरे पर हैं, जहां उन्होंने कालियाबोर में करीब 6,957 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने दो अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।
काजीरंगा में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बीएमसी चुनाव में भाजपा गठबंधन की जीत का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा,“बीजेपी की जीत मुंबई में हुई है, लेकिन जश्न काजीरंगा में मन रहा है। यह जीत देश के भरोसे की जीत है।”
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की निगेटिव और भ्रम फैलाने वाली राजनीति को अब देश पूरी तरह से नकार चुका है। जनता विकास, स्थिरता और भरोसे की राजनीति चाहती है, और यही वजह है कि लगातार चुनावों में बीजेपी को समर्थन मिल रहा है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज भारत इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर न सिर्फ यातायात को आसान बनाएगा, बल्कि पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई रफ्तार देगा।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बीएमसी चुनाव का परिणाम सिर्फ मुंबई की जीत नहीं है, बल्कि यह देश के मूड का संकेत है। जनता अब उन ताकतों को जवाब दे रही है, जो सिर्फ नकारात्मक राजनीति करती हैं।
प्रधानमंत्री के इस बयान को आगामी चुनावों से पहले कांग्रेस पर बड़ा राजनीतिक संदेश माना जा रहा है।
