Thursday, January 22, 2026

Virat Kohli : वनडे क्रिकेट में टीम की जीत में सबसे ज्यादा रन, रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब विराट कोहली

Must Read
Virat Kohli, , नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर इतिहास रचने के बेहद करीब पहुंच गए हैं। वनडे क्रिकेट में टीम की जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली अब ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं। मौजूदा फॉर्म और लगातार शानदार प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि विराट जल्द ही यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड जीत के साथ और भी खास बन जाता है। जब भी भारतीय टीम मैच जीतती है, कोहली का बल्ला अक्सर रन उगलता नजर आता है। अब तक कोहली ने टीम इंडिया की जीत में हजारों रन बनाए हैं और वह इस सूची में पोंटिंग के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। क्रिकेट विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले कुछ ही मैचों में विराट यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

रिकी पोंटिंग लंबे समय तक इस रिकॉर्ड पर काबिज रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया को कई ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले पोंटिंग ने वनडे में टीम की जीत के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाए थे। लेकिन विराट कोहली की निरंतरता, फिटनेस और बड़े मैचों में प्रदर्शन ने उन्हें इस खास क्लब के बिल्कुल करीब ला खड़ा किया है।

गौरतलब है कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट में पहले ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ चुके हैं और रन बनाने के मामले में भी दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार हैं। अब यदि वह पोंटिंग का यह रिकॉर्ड तोड़ते हैं, तो यह उनके करियर की एक और ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This