Thursday, January 22, 2026

Chhattisgarh Weather : ठंड से लोगों को मिली बड़ी राहत, अगले कुछ दिनों में तापमान बढ़ने के आसार

Must Read
Chhattisgarh Weather , रायपुर। छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में रात के तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने के आसार हैं। इससे प्रदेशवासियों को शीतलहर और जमा देने वाली ठंड से कुछ हद तक राहत मिल सकती है।

बीते कुछ दिनों से रायपुर और दुर्ग के आउटर इलाकों के साथ-साथ सरगुजा संभाग में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिला। खासतौर पर आउटर क्षेत्रों में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ी है, जबकि शहरों में सुबह-सुबह कंपा देने वाली ठंड का असर साफ नजर आया। ठंडी हवाओं और कम तापमान के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, जनवरी का पहला पखवाड़ा जोरदार ठंड के साथ बीता है। अब दूसरे पखवाड़े में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। इसके चलते अगले तीन दिनों में रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है।

इसके अलावा लगातार आने वाले दो नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 जनवरी तक तापमान में किसी बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है। सूर्य की दिशा उत्तर की ओर होने के कारण दिन की लंबाई भी बढ़ने लगी है, जिससे ठंड का असर धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है। हालांकि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि रविवार को उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में शीतलहर चल सकती है। ऐसे में लोगों को अभी सतर्क रहने की सलाह दी गई है। कुल मिलाकर आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है और मौसम धीरे-धीरे सामान्य होने की ओर बढ़ेगा।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This