|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत नागिन झोरखी इलाके में एक सनसनीखेज और हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां 24 वर्षीय युवती रानू साहू की अज्ञात हमलावर द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल फैल गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, जिस पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या बेहद निर्ममता से की गई है। घटना की सूचना मिलते ही दीपका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है, वहीं संभावित संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष है और उन्होंने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया है कि दोषी को जल्द कानून के शिकंजे में लिया जाएगा।