Saturday, January 17, 2026

Road Accident : बिलासपुर में नशे में कार चलाने की लापरवाही बनी दो युवकों की मौत का कारण

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Road Accident , बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक में हुए भीषण सड़क हादसे ने शहर को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार और नशे में कार चलाने की लापरवाही के चलते हुए इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने कार चालक नीरज द्विवेदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हादसा शराब के नशे में वाहन चलाने और तेज गति के कारण हुआ।

Maharashtra Apprentice 2026 : बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अप्रेंटिसशिप के 600 पदों पर रजिस्ट्रेशन शुरू

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार रात करीब 11:15 बजे की है। नीरज द्विवेदी अपने दोस्तों आनंद चंद्रा, अंशु चंद्रा और हिमांशु राठौर के साथ नेक्सॉन कार (क्रमांक CG 12 AU 0995) से नूतन चौक की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी। मोड़ पर पहुंचते ही चालक ने अचानक ब्रेक लगाया और स्टीयरिंग को लगभग 90 डिग्री तक घुमा दिया, जिससे कार संतुलन खो बैठी और झटके से दूसरी लेन में चली गई।

तेज टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा इतना भयावह था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही सरकंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, वहीं घायलों का उपचार जारी है।

जांच के दौरान पुलिस ने कार चालक नीरज द्विवेदी का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, नशे की हालत में ड्राइविंग करने और गैर इरादतन हत्या से संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और दुर्घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

Virat Kohli : अलीबाग में विराट कोहली–अनुष्का शर्मा का करोड़ों का निवेश, रियल एस्टेट में खरीदी बड़ी जमीन

Virat Kohli , मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक बार...

More Articles Like This