|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Placement Camp , दंतेवाड़ा। जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, दंतेवाड़ा द्वारा 19 जनवरी 2026 को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प प्रातः 11 बजे से शाम 03 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
CG Breaking News : बिलासपुर में सनसनी गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लॉ छात्र ने खुद को आग लगाई
जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरसीसी एंड एसोसिएट, दंतेवाड़ा द्वारा ऑडिट असिस्टेंट के 02 पद एवं रिसेप्शनिस्ट के 01 पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से स्थानीय युवाओं को जिले में ही रोजगार पाने का अवसर मिलेगा।
प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए इच्छुक आवेदक एवं आवेदिकाओं को प्रातः 11 बजे से शाम 04 बजे तक निर्धारित स्थल पर उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रति, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो तथा बायोडाटा (रिज्यूमे) अनिवार्य रूप से लाना होगा।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र ने स्पष्ट किया है कि यह प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है तथा इसमें भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। युवाओं से अपील की गई है कि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय पर उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त करने की दिशा में कदम बढ़ाएं। यह प्लेसमेंट कैम्प जिले के युवाओं के लिए आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है, जिससे उन्हें अपने कौशल के अनुसार रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।