|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कार्यो पर पूर्णतः अंकुश लगाने और ऐसे कृत्य में शामील लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है। इसी तारतम्य में दिनांक 12.01.2026 को थाना भटगांव पुलिस ने अवैध रूप से क्रूरतापूर्वक मवेशी ले जाने के मामले में पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 13 एच 4660 से 7 रास मवेशी सहित संजय राम पिता स्व. प्रसाद राम उम्र 40 वर्ष निवासी तमगे खुर्द थाना रंका, जिला गढ़वा झारखण्ड, एनूल अंसारी पिता मोहम्मद अकबर उम्र 40 वर्ष ग्राम दतिमा व विकास सिंह पिता अजय सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी छिपादोहर कला, थाना विश्रामपुर को पकड़ा। पकड़े गए लोगों से मवेशी बिक्री-परिवहन करने संबंधी वैध दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। मामले में पिकअप वाहन एवं 7 रास मवेशी जप्त कर पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ) एवं छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 के तहत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी व उनकी टीम सक्रिय रही।