|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Sameer Minhas , नई दिल्ली | अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले खेले जा रहे वॉर्म-अप मुकाबलों में एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान कर दिया। भारत के युवा बल्लेबाज समीर मिन्हास को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वॉर्म-अप मैच में रिटायर्ड आउट कर दिया गया। सवाल यही उठता है कि जब एक बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में हो, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहा हो, तो उसे बीच मैच में रिटायर्ड आउट क्यों किया गया?
दरअसल, 15 जनवरी से शुरू होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले टीमें वॉर्म-अप मैचों के जरिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे रही हैं। इसी कड़ी में भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमों के बीच अभ्यास मुकाबला खेला गया। इस मैच में समीर मिन्हास ने महज 55 गेंदों पर विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और विपक्षी गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी नजर आए।
समीर मिन्हास की बल्लेबाजी इतनी प्रभावशाली थी कि उन्होंने चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी। वह न सिर्फ तेजी से रन बना रहे थे, बल्कि आत्मविश्वास से भरे शॉट्स खेलते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दे रहे थे।
असल वजह यह रही कि यह मुकाबला वॉर्म-अप मैच था और इसका मकसद सिर्फ जीत हासिल करना नहीं, बल्कि टीम के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मैच प्रैक्टिस देना था। भारतीय टीम प्रबंधन ने यह रणनीतिक फैसला लिया कि जब समीर मिन्हास अपनी लय दिखा चुके हैं और रनों का अंबार लगा चुके हैं, तो उन्हें सुरक्षित रखते हुए अन्य बल्लेबाजों को भी बल्लेबाजी का मौका दिया जाए।
क्रिकेट नियमों के अनुसार, वॉर्म-अप या अभ्यास मुकाबलों में ऐसा करना पूरी तरह वैध है। इसमें खिलाड़ी को चोट या किसी अन्य कारण के बिना भी रिटायर्ड आउट किया जा सकता है, ताकि टीम के अन्य सदस्य मैच की परिस्थितियों में खुद को परख सकें। इसी रणनीति के तहत समीर मिन्हास को रिटायर्ड आउट किया गया।