|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 14 जनवरी 2026/ जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2026 के अंतर्गत मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने के लिए सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस एस. ने मंगलवार को आस्था सभाकक्ष में जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक ली। बैठक का मुख्य उद्देश्य विधानसभा क्षेत्रों में दावे-आपत्तियों का निराकरण, नो मैपिंग वाले मतदाताओं की स्थिति और लॉजिकल विसंगतियों को समय सीमा के भीतर दूर करना है। कलेक्टर श्री हरिस ने नोटिस जारी करने के बाद संबंधितों को सुनवाई का अवसर प्रदान किए जाने कहा, जिससे वे अपनी पात्रता साबित कर सकें। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी, सहायक कलेक्टर श्री विपिन दुबे समेत जिले में पदस्थ समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार और निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।