Saturday, January 17, 2026

1998–99 एलबी संवर्ग को देय तिथि से सकल लाभ सहित पुरानी पेंशन देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर। प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के प्रान्तीय प्रतिनिधि मंडल ने दिनांक 11 जनवरी 2026 को देर रात्रि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास में सौजन्य मुलाकात कर अपनी एक सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। संघ ने 1998–99 एलबी संवर्ग के शिक्षकों को देय तिथि से सकल लाभ देते हुए पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने की मांग रखी।
प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजकिशोर तिवारी ने बताया कि
1998–99 एलबी संवर्ग के शिक्षक शिक्षा जगत की रीढ़ रहे हैं। जीवन भर सेवा देने के बाद जब उन्हें सम्मानजनक पेंशन और आर्थिक सुरक्षा नहीं मिलती, तो यह अत्यंत पीड़ादायक है। वर्तमान में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को जो अल्प राशि मिल रही है, उससे उनका जीवन यापन संभव नहीं है। हमने मुख्यमंत्री के समक्ष यह मांग पूरी संवेदनशीलता के साथ रखी है कि देय तिथि से सकल लाभ सहित पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, ताकि शिक्षकों को बुढ़ापे में सम्मान और सुरक्षा मिल सके। हमें विश्वास है कि मुख्यमंत्री इस न्यायोचित मांग पर सकारात्मक निर्णय लेकर हजारों शिक्षक परिवारों को राहत प्रदान करेंगे।
प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वर्ष 1998–99 में नियुक्त एलबी संवर्ग के शिक्षक वर्तमान में सेवानिवृत्त हो रहे हैं तथा आगामी 10 वर्षों में इस संवर्ग के सभी शिक्षक सेवानिवृत्त हो जाएंगे। वर्तमान में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के समय मात्र दो से तीन लाख रुपये की राशि प्राप्त हो रही है। साथ ही पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिलने के कारण उन्हें 2000 से 3000 रुपये प्रतिमाह की अत्यंत अल्प पेंशन मिल रही है, जिससे जीविकोपार्जन करना अत्यंत कठिन हो गया है। इस कारण सेवानिवृत्त शिक्षक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और उनकी स्थिति दयनीय बनी हुई है। इस गंभीर विषय पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संवेदनशीलता के साथ बातों को सुना तथा चर्चा का माहौल सकारात्मक रहा।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से प्रांतीय अध्यक्ष राजकिशोर तिवारी, प्रांतीय महासचिव देशनाथ पांडे, प्रांतीय सचिव नवीन चंद्राकर, विश्वनाथ प्रधान, यदुवेंद्र प्रताप कुशवाह, तुलसी राम साहू, हितेंद्र बघेल, धनेद्र तिवारी, गुलाब देवांगन, युजवेंद्र कुशवाहा, अनिल ढीढी, खेदुराम चंद्राकर, शिवनारायण तिवारी, पीतांबर बंजारा, अरविंद द्विवेदी, भुनेश्वर साहू, भरत कन्नौजे, भुवन कन्नौजे, डेगमन राजवाड़े सहित प्रदेशभर से आए प्रांतीय एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Latest News

Chhattisgarh News : नगर निगम कमिश्नर पर गंभीर आरोप, कर्मचारी की याचिका पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Chhattisgarh News :  दुर्ग। दुर्ग नगर निगम के कमिश्नर का एक मामला इन दिनों छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चर्चा का...

More Articles Like This