Saturday, January 17, 2026

CG Government Job : उच्च शिक्षा विभाग में 880 पदों पर होगी भर्ती, व्यापम लेगा परीक्षा, जानिए पदों का पूरा विवरण

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।जानकारी के अनुसार कुल 880 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसके लिए भर्ती विज्ञापन पहले ही जारी किया जा चुका है। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा किया जाएगा।

उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार, यह भर्ती प्रक्रिया निर्धारित नियमों और दिशा-निर्देशों के तहत पूरी की जाएगी। सभी पद गैर-शैक्षणिक श्रेणी के हैं, जिससे बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को अवसर मिलेगा।

इन पदों पर होगी भर्ती

  • प्रयोगशाला परिचारक – 430 पद

  • भृत्य (चपरासी) – 210 पद

  • चौकीदार – 210 पद

  • स्वीपर – 30 पद

विभाग ने स्पष्ट किया है कि चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और अन्य आवश्यक औपचारिकताएं शामिल होंगी। परीक्षा की तिथि, आवेदन प्रक्रिया और अन्य विवरण व्यापम द्वारा अलग से जारी किए जाएंगे।

इस भर्ती से राज्य के शासकीय कॉलेजों और उच्च शिक्षण संस्थानों में लंबे समय से रिक्त पड़े पदों को भरा जाएगा। माना जा रहा है कि यह भर्ती स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर साबित होगी।

अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें, ताकि आवेदन तिथि, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस से जुड़ी सभी जानकारियां समय पर मिल सकें।

Latest News

Union Budget 2026 : इतिहास रचने जा रहा शेयर बाजार, रविवार को भी खुलेगा BSE–NSE, जानिए टाइमिंग और वजह

नई दिल्ली। देश के शेयर बाजार के इतिहास में एक बार फिर नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। आमतौर...

More Articles Like This