Saturday, January 17, 2026

Hindu Youth Murdered In Bangladesh : ऑटो चालक समीर दास को घर लौटते वक्त चाकू मारकर मारा, ऑटो लूटा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बांग्लादेश के दक्षिणी हिस्से चटगांव डिवीजन के फेनी जिला स्थित दागनभुइयां इलाके में रविवार रात एक और हिंदू युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाशों ने 28 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक समीर कुमार दास को घर लौटते समय पीट-पीटकर और चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। हमलावरों ने वारदात के बाद उसका ऑटो रिक्शा भी लूट लिया।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, समीर रोज़ की तरह काम खत्म कर देर रात अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में बदमाशों ने उसे घेर लिया। पहले उसके साथ मारपीट की गई और फिर चाकू से कई वार किए गए। गंभीर हालत में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

इस हत्या के बाद इलाके में तनाव और डर का माहौल है। बताया जा रहा है कि बीते 23 दिनों में बांग्लादेश में 7 हिंदुओं की हत्या हो चुकी है, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय हिंदू समुदाय ने प्रशासन से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

मानवाधिकार संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस घटना की निंदा करते हुए अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है।

Latest News

कोरबा: दीपका थाना क्षेत्र में युवती की बेरहमी से हत्या, इलाके में फैली सनसनी

कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत नागिन झोरखी इलाके में एक सनसनीखेज और हृदयविदारक घटना सामने आई है।...

More Articles Like This