|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा जिला के पंखा दफाई के क्रिकेट लीग 2026 के समापन के मुख्य अतिथि के तौर पर दीपक अग्रवाल, चित्रकांत महंत, रामबाबू यादव,और समिति के अध्यक्ष सोनचरण वा सहयोग करता के तोर पर चंद्रमणि रेड्डी धरम सिंह राजपूत, उमेश भगत के साथ शत्रुघ्न श्रीवास के सौजन्य द्वारा खेल का समापन की गया

पंखा दफाई क्रिकेट लिंक 2026 के समापन के दौरान 32 टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल तक पहुंचने वाली टीम कटघोरा वह पंखा दफाई के प्रतिवाँधी के बीच फाइनल मुकाबला हुई जिसमें कटघोरा ने 91 रन बनाकर विपक्ष टीम को 81 रन में डेर कर मैच को अपने नाम किया जिसमें मैन ऑफ़ द मैच वासु, मैन ऑफ़ द सीरीज हनी, बॉलर सोमनाथ साहू के साथ बेस्ट फील्डर का अवार्ड दीपक दास को शत्रुघ्न श्रीवास के द्वारा दिया गया मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित दीपक अग्रवाल के हाथो नगद 15051 रुपए विजेता टीम को दी गई, वहीं चित्रकांत महंत के द्वारा पुरस्कार के तोर पर 7051 रुपया वहीं तीसरी इनाम के तौर पर रामबाबू यादव के द्वारा धर्मपुर टीम को 3551नगद मेडल इनाम के तौर पर खिलाड़ियों को देकर पुरस्कृत किया गया,,,
