|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। अजगरबहार–कोसगई गांव मार्ग पर ग्राम धनगांव के कोसम नाला के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (CG-10-BX-7583) ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो अजगरबहार की ओर से आ रही थी और सामने से जा रही बाइक को टक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फरार वाहन चालक की तलाश के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि वाहन नंबर के आधार पर आरोपी चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।