Saturday, January 17, 2026

Indian Railways : नए साल में रेलवे की बड़ी सौगात, 122 नई ट्रेनें पटरियों पर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Indian Railways , नई दिल्ली। नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही भारतीय रेलवे ने देशवासियों को बड़ी सौगात दी है। यात्रियों की सुविधा और बेहतर कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस वर्ष 122 नई ट्रेनों की शुरुआत की है। इसके साथ ही देशभर में चलने वाली 569 ट्रेनों की गति भी पहले की तुलना में बढ़ा दी गई है, जिससे यात्रियों का समय बचेगा और सफर पहले से अधिक आरामदायक होगा।

कोरबा में सड़क हादसा, महिला टीचर को कार ने ठोकर मारी, बाल-बाल बचे

भारतीय रेलवे ने वर्ष 2026 का नया टाइम टेबल भी जारी कर दिया है, जो 1 जनवरी से प्रभावी हो चुका है। नए टाइम टेबल के तहत कई प्रमुख मार्गों पर ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, ताकि यात्रियों को बेहतर कनेक्शन और समय पर गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा मिल सके।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष 26 नई ‘अमृत ट्रेनें’ भी शुरू की जाएंगी। ये ट्रेनें आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी और मध्यम वर्ग व आम यात्रियों के लिए किफायती और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प प्रदान करेंगी। ट्रेनों की स्पीड बढ़ाए जाने से कई प्रमुख रूटों पर यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी आई है। लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ-साथ कुछ पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ाई गई है। इससे न केवल यात्रियों को फायदा होगा, बल्कि रेलवे की परिचालन क्षमता भी बेहतर होगी।

रेल मंत्रालय का कहना है कि नए साल में रेलवे का फोकस यात्री सुविधाओं के विस्तार, समय की बचत, सुरक्षा और आधुनिक तकनीक के उपयोग पर रहेगा। आने वाले महीनों में और भी नई ट्रेनें शुरू करने तथा स्टेशनों के आधुनिकीकरण की योजना पर काम किया जा रहा है। कुल मिलाकर, भारतीय रेलवे का यह कदम नए साल में यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है और देश के परिवहन तंत्र को और मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।

Latest News

Morning or Night : आखिर कब खाना चाहिए सेब? जानिए सही समय, वरना फायदे की जगह होगा नुकसान

नई दिल्ली। सेब को सुपरफूड के रूप में जाना जाता है और यह दुनिया के सबसे हेल्दी फलों में सबसे...

More Articles Like This