Saturday, January 17, 2026

Jaipur Road Accident : जयपुर में रफ्तार का कहर ऑडी कार ने 16 लोगों को रौंदा, एक की मौत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Jaipur Road Accident , जयपुर। राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब रेसिंग कर रही एक ऑडी कार ने भीड़भाड़ वाले इलाके में तबाही मचा दी। मानसरोवर क्षेत्र में 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही लग्जरी कार बेकाबू होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क किनारे लगे फूड स्टॉल्स में जा घुसी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

रायपुर में IND vs NZ T-20 को लेकर हाई अलर्ट, स्टेडियम में लागू होगी ‘जीरो टॉलरेंस’ सुरक्षा नीति

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार रात सड़क किनारे फूड स्टॉल्स पर बड़ी संख्या में लोग खाना खा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ऑडी कार अचानक अनियंत्रित हो गई। कार ने पहले डिवाइडर को जोरदार टक्कर मारी, जिससे संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया। इसके बाद कार सीधा स्टॉल्स की ओर बढ़ गई और वहां मौजूद लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गई। कार की चपेट में करीब 16 लोग आ गए, जबकि कई अन्य बाल-बाल बच गए। अंततः कार एक पेड़ से टकराकर रुकी।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक युवक की पहचान कर ली गई है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। अस्पताल में परिजनों के पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया।

जांच में सामने आया है कि हादसे में शामिल ऑडी कार का इंश्योरेंस नहीं था। इसके अलावा यह भी आशंका जताई जा रही है कि कार चालक नशे की हालत में था या फिर लापरवाही से वाहन चला रहा था। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Latest News

Kids on Instagram : कैसे बनाएं बच्चे का Instagram अकाउंट और किन बातों का रखें खास ध्यान?

नई दिल्ली।' सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इंस्टाग्राम आज सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है। इस...

More Articles Like This