|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। जिले से एक गंभीर आपराधिक मामला सामने आया है। पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष नितिन चौरसिया पर बीते दिनों कुछ युवकों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का आरोप लगा है। आरोप है कि हमलावरों ने जानबूझकर उनके उस पैर पर हमला किया, जिसमें पहले से फ्रैक्चर होकर रॉड लगी हुई थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Chhattisgarh Weather : छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ ठंड, गलन से जनजीवन बेहाल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नितिन चौरसिया पिता स्वर्गीय तुलसी राम चौरसिया (उम्र 38 वर्ष) हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रामपुर कोरबा के निवासी हैं। वे ठेकेदारी का कार्य करते हैं और पूर्व में जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं। घटना 7 जनवरी 2026 की रात करीब 8:15 बजे की बताई जा रही है।
नितिन चौरसिया ने पुलिस को बताया कि शिवम पाण्डेय, फरदीन, अभिषेक और तेजस—जो उसी कॉलोनी के रहने वाले हैं और आपस में दोस्त हैं—ने उनका रास्ता रोककर गाली-गलौच की और हाथ-मुक्का व लात-घूंसे से मारपीट की। पीड़ित के अनुसार, आरोपी युवक कॉलोनी में तेज रफ्तार से बाइक चलाते हैं, जिससे कुछ दिन पहले उनका करीब पांच वर्षीय पुत्र दुर्घटना का शिकार होते-होते बचा था। इसी बात पर जब नितिन ने आपत्ति जताई तो युवकों ने उन्हें उल्टा जवाब देते हुए विवाद किया।
नितिन के अनुसार, उस समय आरोपी वहां से चले गए थे, लेकिन कुछ देर बाद जब वे घर लौट रहे थे, तब बड़ी संख्या में युवक फिर पहुंचे और विवाद करने लगे। इसी दौरान पीछे से एक युवक ने उन्हें लात मारकर गिरा दिया, जिसके बाद सभी आरोपियों ने मिलकर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की।
पीड़ित ने बताया कि कुछ माह पहले भी उनके साथ मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ था और रॉड डाली गई थी। इस बात की जानकारी आरोपियों को पहले से थी, इसके बावजूद उन्होंने जानबूझकर उसी क्षतिग्रस्त पैर पर हमला किया। मारपीट के कारण उनके दाहिने पैर और पंजे में फ्रैक्चर हो गया है, साथ ही शरीर में अंदरूनी चोटें भी आई हैं।
फिलहाल नितिन चौरसिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों शिवम पाण्डेय, फरदीन, अभिषेक और तेजस के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 126(2), 296 और 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं। मामले की विवेचना जारी है।