Saturday, January 17, 2026

CG NEWS : नए साल में महंगाई का झटका’ घरेलू LPG सिलेंडर 11 रुपये महंगा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। नए साल की शुरुआत के साथ ही आम जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। तेल विपणन कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो LPG) की कीमत में 11 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दामों में पहले हुए इजाफे के बाद अब घरेलू उपभोक्ताओं की जेब पर भी इसका असर साफ नजर आने लगा है।

हर महीने की तरह तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के ताजा रेट अपडेट किए हैं। रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में नई दरें लागू हो गई हैं। बढ़ी हुई कीमतों के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और डॉलर-रुपया विनिमय दर में बदलाव को प्रमुख कारण माना जा रहा है।

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से मध्यम वर्ग और निम्न आय वर्ग के परिवारों की रसोई का बजट प्रभावित होने की आशंका है। उपभोक्ताओं का कहना है कि पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए गैस के दामों में यह बढ़ोतरी चिंता का विषय है।

हालांकि, उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी पर सरकार की ओर से किसी तरह के बदलाव की आधिकारिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति के आधार पर गैस की कीमतों में आगे भी बदलाव संभव है।

Latest News

CG NEWS : दुर्ग जेल में हत्या के आरोपी कैदी की इलाज के दौरान मौत, रायपुर रेफर के बाद दम तोड़ा

दुर्ग। दुर्ग केंद्रीय जेल में बंद हत्याकांड (धारा 302) के आरोपी कैदी विनय प्रताप सिंह (35) की इलाज के...

More Articles Like This