Saturday, January 17, 2026

Train Cancellation News : छत्तीसगढ़ में 11–12 जनवरी को 8 पैसेंजर ट्रेनें रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Train Cancellation News :  रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेलवे यात्रियों के लिए एक अहम सूचना सामने आई है। हथबंद–तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण कार्य के चलते 11 और 12 जनवरी को छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 8 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन के अनुसार निर्माण और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, गोंदिया–झारसुगड़ा–गोंदिया मेमू पैसेंजर ट्रेन 11 जनवरी को अपने पूरे मार्ग पर नहीं चलेगी, बल्कि इसे आधे रास्ते तक ही संचालित किया जाएगा। वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस पहले से ही 9 से 14 जनवरी तक रद्द है।

Train Cancellation News
Train Cancellation News

रद्द की गई ट्रेनों में रायपुर–बिलासपुर पैसेंजर, कोरबा–रायपुर पैसेंजर, गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू और नेताजी सुभाष चंद्र बोस पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा टाटानगर–बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस (18113/18114) भी 14 जनवरी तक रद्द रहेगी।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा और भविष्य में बेहतर सुविधाओं के लिए यह कार्य आवश्यक है। हालांकि, इन दिनों में यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

Latest News

CG News : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए दो मजदूर, गंभीर रूप से झुलसे

CG News  , कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत खपराभट्टा के रिहायशी इलाके में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप...

More Articles Like This