Saturday, January 17, 2026

Bilaspur Railway Update : नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस 14 जनवरी तक रद्द

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Bilaspur Railway Update बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण टाटानगर–बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस (18113/18114) का संचालन 14 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है। इस निर्णय से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्र में आवश्यक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है, जो रेल परिचालन की सुरक्षा एवं दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी कारण यह ट्रेन अस्थायी रूप से निरस्त की गई है।

मलगांव मुआवजा प्रकरण में CBI की छापेमारी: हरदीबाजार में दस्तावेज खंगाले, फर्जी मुआवजा लेने वालों में खलबली

इसके अलावा, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बीरसिंहपुर–नौरोजाबाद स्टेशनों के बीच स्थित मानव सहित समपार फाटक क्रमांक बीके-82 (देवगवा रोड) को मरम्मत कार्य के चलते अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। यह समपार फाटक 9 जनवरी की रात 8 बजे से 10 जनवरी की सुबह 8 बजे तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा।

रेलवे प्रशासन ने इस अवधि में आम नागरिकों एवं सड़क उपयोगकर्ताओं से सहयोग की अपील की है। मरम्मत कार्य के दौरान सड़क यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में किमी 948/03–05 पर स्थित अंडरपास का उपयोग किया जा सकता है, जो बीरसिंहपुर और नौरोजाबाद स्टेशनों के मध्य उपलब्ध है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पूर्व ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Latest News

CG NEWS : दुर्ग जेल में हत्या के आरोपी कैदी की इलाज के दौरान मौत, रायपुर रेफर के बाद दम तोड़ा

दुर्ग। दुर्ग केंद्रीय जेल में बंद हत्याकांड (धारा 302) के आरोपी कैदी विनय प्रताप सिंह (35) की इलाज के...

More Articles Like This