Saturday, January 17, 2026

Bastar Road Accident : तेज रफ्तार वाहन ने दो भाइयों को रौंदा, बड़े भाई की दर्दनाक मौत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Bastar Road Accident : बस्तर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन ने परिवार की खुशियां छीन लीं। कोड़ेनार थाना क्षेत्र के रायकोट के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाई तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Holy Snan 2026 : 5 पावन डुबकियां जो बदल देंगी भाग्य, 2026 के महा-स्नान का पूरा कैलेंडर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पटेलपारा निवासी चंदरू पोयाम अपने छोटे भाई संतु पोयाम के साथ बाइक से रायकोट की ओर जा रहा था। रास्ते में रायकोट के नजदीक किसी कारणवश दोनों भाई कच्ची सड़क के किनारे बाइक खड़ी कर खड़े हो गए थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने अनियंत्रित होकर दोनों भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चंदरू पोयाम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतु पोयाम गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को तत्काल डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही कोड़ेनार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है। इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती करने और ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Latest News

Tehran Violence : तेहरान से लौटी पहली फ्लाइट, भारतीयों ने सुनाई जमीनी हकीकत

Tehran Violence , नई दिल्ली/तेहरान। ईरान की राजधानी तेहरान से दिल्ली पहुंची पहली विशेष फ्लाइट के साथ सिर्फ भारतीय...

More Articles Like This