Saturday, January 17, 2026

देव गुड़ियों एवं पुजारियों के सम्मान के लिए आगे आए कुमार जयदेव, काचन गुड़ी मे संभाग भर के पुजारियों एवं ग्राम प्रमुखों की बैठक

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर । नगर के भंगाराम चौक जेल रोड स्थित प्राचीन काचन गादी गुड़ी मंदिर में बस्तर संभाग के सातों जिले के पुजारी एकत्रित हुए ।
जहां पुजारियों ने सुकमा जमींदार एवं बस्तर धाकड़ क्षत्रीय राजपूत समाज के संरक्षक कुमार जयदेव की अध्यक्षता मे बैठक रखी एवं अपनी समस्याओं से अवगत कराया ।
कुमार जयदेव ने आए हुए पुजारीगणों से कहा कि बस्तर में सैकड़ो वर्षों से ग्राम देवी सहित समस्त पूजा विधानों में पुजारियों की बड़ी भूमिका होती है ,
लेकिन आज पर्यंत पुजारियों की व्यथा को किसी ने जाना समझा नहीं, उनकी स्थिति आज भी वही है जो आजादी के पूर्व हुआ करती थी ।
हालांकि शासन की ओर से थोड़ी बहुत मदद मिलती है । परंतु लगातार उपेक्षाओं के कारण पुजारियो की स्थिति दयनिय होती चली गई ।
कुमार जयदेव ने संगठन के बल के महत्व को बताते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति है अतःसमस्त पुजारी अपनी एक संगठन बनाएं सदस्यता के माध्यम से अपने संगठन का विस्तार करें और अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से शासन प्रशासन सरकार के समक्ष रखें । श्री देव ने कहा कि बाहर में अर्थात भारत के अंदर जैसे तिरुपति, जगन्नाथपुरी ,वाराणसी ,केदारनाथ बद्रीनाथ ,वैष्णो देवी, सहित अन्य जितने भी मंदिरे है , वहां उनका संगठन जो मंदिर का संचालन करते हैं जिससे उनकी स्थिति .बेहद सुदृढ़ है ।
लेकिन बस्तर की स्थिति इससे उलट है । संगठन बनाने पर निश्चित तौर पर इसका लाभ पुजारी को प्राप्त होगा ।
उनकी समस्याओं का निदान होगा ।साथ ही संगठन के माध्यम से मजबूत आधार स्तंभ को स्थापित कर पाएंगे । कुमार जयदेव ने कहा कि शासन स्तर पर लगातार मंदिरों के रखरखाव एवं उनके उन्नयन पर करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं ।
लेकिन उनकी मॉनिटरिंग के अभाव में गुणवत्ता में सवाल उठ रहे हैं । उन्होंने कहा पुजारी संगठन के माध्यम से उसको मॉनिटरिंग कर सकेंगे ।
कुमार जयदेव ने आगे कहा कि लगातार पुजारियों की आर्थिक, सामाजिक शारीरिक दुर्बलता ही उनके निर्बलता का कारण बन रहा है ।अतः उन्हें सक्षम और सबल बनाने से ही तमाम समस्याओं से निजात प्राप्त होगा ।
उन्होंने पुजारी को एक साथ आकर संगठन के माध्यम से सशक्त बनने का आह्वान किया । और कहा कि मंदिरों और देवगुड़ियो की व्यवस्था उनकी शुद्धता उनकी पवित्रता का ध्यान पुजारी के माध्यम से ही सुनिश्चित किया जा सकता है ।पुजारी की आर्थिक स्थिति को सुधार कर हम ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम प्रकार की जो व्यवस्थाएं बिगड़ रही, वर्तमान परिदृश्य मे उपस्थित हो रही है उससे भी निजात पाया जा सकता है । लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में संघर्ष की स्थिति आए दिन हो रही है उस पर लगाम लगाया जा सकता है ।
हमें अपने स्तर पर संगठन को मजबूत कर देवी देवताओं मंदिरों के उचित रखरखाव की व्यवस्था पर ध्यान क्रेन्दित करना होगा । और कहा जहां राजनीति बिल्कुल ना हो।

 

बाक्स
कार्यक्रम से पूर्व बस्तर धाकड़ क्षत्रीय राजपूत समाज के संरक्षक व सुकमा जमींदार परिवार के कुमार जयदेव एवं उनके पुत्र विजित देव ने
काचन गुड़ी मंदिर में पूजा अर्चना किया और सभी के कुशल मंगल की कामना की ।

बाक्स
संभाग के सातों जिलों से आए पुजारियों ने कहा कि बस्तर की आराध्य देवी मां का काचन गुडी के आशीर्वाद से ही सभी कार्यों का शुभारंभ होता है । इसलिए हम सभी यहां उपस्थित हुए है। और इस पुनित कार्य को आरंभ करने का निश्चय किया है ।

बाक्स
उपस्थित पुजारी दंतेश्वरी मंदिर के प्रधान पुजारी प्रेम कुमार पाढ़ी ने बताया कि कुमार जयदेव के समक्ष हम सब यहां अपनी समस्याओं को लेकर संगठन का निर्माण कर रहे हैं ।कुमार जयदेव धार्मिक स्वभाव के है, हमेशा ही पुजारियो एवं मंदिर , देवगुड़ी
मातागुडी के विषय को लेकर हमेशा मुखर रहे हैं और लगातार अपनी ओर से सहायता भी करते हैं ।उनके सानिध्य में हम सब संगठन का गठन कर रहे हैं ।

बाक्स
उपस्थित पुजारी प्रेम कुमार पाढ़ी, अनिल ठाकुर, सिकन्दर ठाकुर, योगेश ठाकुर, सहित नारायणपुर सुकमा बीजापुर
दंतेवाड़ा, एवं बस्तर के अंदरूनी ग्रामीण क्षेत्रों के बड़ी संख्या मे पुजारी उपस्थित थे।

Latest News

2040 तक दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर नेवी बनेगा भारत, ब्रिटेन को छोड़ेगा पीछे

भारतीय नौसेना तेजी से अपनी सामरिक और तकनीकी ताकत बढ़ा रही है। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार साल 2040 तक...

More Articles Like This