Saturday, January 17, 2026

Tilak Verma Surgery : तिलक वर्मा की सर्जरी, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Tilak Verma Surgery : भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। एशिया कप 2025 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर भारत को चैंपियन बनाने वाले स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा की सर्जरी हुई है, जिसके चलते वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। यह सीरीज 21 जनवरी से शुरू होने जा रही है।

Action Against Drugs : एम्बुलेंस से 2.60 करोड़ का गांजा जब्त, ओडिशा से नागपुर ले जाया जा रहा था

समाचार एजेंसी PTI की तिलक वर्मा को हाल ही में चोट के चलते सर्जरी करानी पड़ी है। हालांकि, उनकी चोट किस हिस्से में है और रिकवरी में कितना समय लगेगा, इस पर अभी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी इस मामले में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल हैं तिलक वर्मा

तिलक वर्मा का बाहर होना इसलिए भी ज्यादा चिंता का विषय बन गया है क्योंकि वह आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित भारतीय टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में उनकी फिटनेस और समय पर वापसी को लेकर टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं की नजरें टिकी हुई हैं। अगर रिकवरी में देरी होती है, तो वर्ल्ड कप की तैयारियों पर असर पड़ सकता है।

एशिया कप 2025 में रहा था यादगार प्रदर्शन

एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में तिलक वर्मा ने दबाव भरे हालात में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी मैच जिताऊ पारी ने उन्हें टीम इंडिया का भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज बना दिया है। यही वजह है कि उनका अचानक बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है।

न्यूजीलैंड सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका

तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। चयनकर्ता बेंच स्ट्रेंथ को परखने के साथ-साथ वर्ल्ड कप से पहले सही संयोजन तलाशने की कोशिश करेंगे।

Latest News

Kids on Instagram : कैसे बनाएं बच्चे का Instagram अकाउंट और किन बातों का रखें खास ध्यान?

नई दिल्ली।' सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इंस्टाग्राम आज सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है। इस...

More Articles Like This