Saturday, January 17, 2026

Murder Through Instagram Chat : इंस्टाग्राम मैसेज पर मचा खूनी बवाल शक के चलते पति ने पत्नी की हत्या की, आत्महत्या बताने की कोशिश

Must Read

Murder Through Instagram Chat : मनेंद्रगढ़। एमसीबी जिले के खड़गवां विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लकड़ापारा में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर आए एक मैसेज को लेकर पति-पत्नी के बीच शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से और शक में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।

Murder Through Instagram Chat
Murder Through Instagram Chat

जानकारी के अनुसार, पत्नी के मोबाइल पर इंस्टाग्राम के जरिए आए एक मैसेज को लेकर पति को संदेह हुआ। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गई। आरोप है कि विवाद के दौरान पति ने पत्नी पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Murder Through Instagram Chat
Murder Through Instagram Chat

घटना के बाद आरोपी पति ने पुलिस और परिजनों को गुमराह करने के उद्देश्य से इसे आत्महत्या बताया। लेकिन सूचना मिलते ही खड़गवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल की स्थिति और प्रारंभिक जांच में कई संदिग्ध तथ्य सामने आए, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की।

Murder Through Instagram Chat
Murder Through Instagram Chat

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस वारदात के बाद गांव में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया से जुड़े विवाद पारिवारिक रिश्तों में तनाव बढ़ा रहे हैं, जो कभी-कभी गंभीर अपराध का कारण बन जाते हैं।

Latest News

Naxalite Encounter : बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर

Naxalite Encounter , बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच...

More Articles Like This