|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
बांग्लादेश।’ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबलों के वेन्यू बदलने की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। ICC ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश को अपने सभी लीग मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही खेलने होंगे।
ICC के मुताबिक, टूर्नामेंट के शेड्यूल और वेन्यू पहले ही सभी सदस्य बोर्डों की सहमति से तय किए जा चुके हैं, ऐसे में आखिरी समय पर बदलाव संभव नहीं है। परिषद ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि बांग्लादेश तय स्थानों पर खेलने से इनकार करता है, तो उसे अंक कटौती जैसी सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा और लॉजिस्टिक कारणों का हवाला देते हुए वेन्यू बदलने का अनुरोध किया था। हालांकि, ICC का मानना है कि भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा और आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हैं।