|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली, 05 जनवरी: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। सिडनी में खेली जा रही मौजूदा एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में रूट ने शानदार शतक जड़ते हुए अपने टेस्ट करियर का 41वां शतक पूरा किया।
जो रूट ने यह शतक मैच की पहली पारी में 146 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी में संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन देखने को मिला। सिडनी के मैदान पर यह जो रूट का पहला टेस्ट शतक है, जिससे यह पारी उनके लिए और भी खास बन गई।
इस शतक के साथ ही जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग के एक बड़े रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। टेस्ट क्रिकेट में 41 शतक लगाने वाले रूट अब पॉन्टिंग के साथ संयुक्त रूप से इस सूची में शामिल हो गए हैं।
एशेज सीरीज के निर्णायक मुकाबले में आई इस पारी ने न सिर्फ इंग्लैंड की पारी को मजबूती दी, बल्कि रूट की महान बल्लेबाजों की सूची में जगह को भी और पुख्ता कर दिया है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए जो रूट आने वाले समय में कई और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।