कोरबा। जिले के दर्री थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब दर्री बाजार से सब्जी लेकर दोनों घर लौट रही थीं। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक हाइवा वाहन ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार महिला और युवती सड़क पर गिर पड़ीं और हाइवा के पहियों के नीचे आ गईं, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक मां-बेटी कोहड़िया निवासी बताई जा रही हैं।
हादसे के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया और हाइवा चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही दर्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने में जुट गई।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, हाइवा चालक की तलाश और वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद कुछ समय तक इलाके में तनाव का माहौल बना रहा।
