Wednesday, January 21, 2026

CG NEWS : महुआ शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, कैमरे के सामने कबूली गलती; निलंबन की कार्रवाई जल्द

Must Read

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल का शिक्षक महुआ शराब पीकर स्कूल पहुंच गया। स्कूल में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक प्रधान पाठिका अवकाश पर थीं, ऐसे में नशे में धुत शिक्षक के जिम्मे कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चे थे।

मामले की जानकारी मिलने पर जब मीडिया कर्मी स्कूल पहुंचे तो शिक्षक ने कैमरे के सामने स्वीकार किया कि उसने 20 रुपये की आधा ग्लास महुआ शराब पी थी। इतना ही नहीं, शिक्षक ने कैमरे के सामने कान पकड़कर उठक–बैठक लगाई और अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी।

घटना के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। बच्चों की सुरक्षा और अनुशासन को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मामले में मैनपाट विकासखंड के शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि शिक्षक का आचरण बेहद गंभीर है और जल्द ही निलंबन सहित विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल शिक्षा विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है। वहीं, अभिभावकों में इस घटना को लेकर भारी नाराजगी देखी जा रही है और दोषी शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

    Latest News

    सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने ली जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

    कोरबा 21 जनवरी 2026/ सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष...

    More Articles Like This