Wednesday, January 21, 2026

CG BREAKING : गृह मंत्री के दौरे के दौरान सड़क हादसा, बाइक सवार ,दो युवक घायल

Must Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा के काफिले से एक बाइक टकरा गई, जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह मंत्री विजय शर्मा कवर्धा दौरे पर थे। रेस्ट हाउस से निकलते समय उनके काफिले की एक गाड़ी से अचानक सामने से आ रही बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और उन्हें चोटें आईं।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों युवकों के हाथ और पैर में चोटें आई हैं, हालांकि उनकी हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है और इलाज जारी है।

    Latest News

    CG NEWS : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में कैबिनेट के बड़े फैसले, राज्य सरकार ने विकास और जनहित को प्राथमिकता देते हुए कई दूरगामी...

    रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आज आयोजित cabinet की बैठक...

    More Articles Like This